लॉकडाउन के बावजूद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी थी। खबरें आयी की भीड़ को उकसाया गया था की उनके राज्य में ले जाने के लिए रेल चलायी गयी है वहीं इसके बाद ‘एबीपी माझा’ न्यूज चैनल के रिपोर्टर राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार किया।
उन पर आरोप लगाया गया था कि चैनल पर चलाई गई एक खबर के कारण स्टेशन पर इस तरह की घटना हुई। लेकिन अब राहुल कुलकर्णी को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है। जिसके बाद चैनल ने कहा की ये सब छवि खराब करने वाला कदम था और इससे चैनल की छवि खराब हो सकती है।
आपको बताते चले, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने भी राहुल कुलकर्णी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार दिया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में ‘एनबीए’ के प्रेजिडेंट और ‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने राहुल कुलकर्णी को तुरंत छोड़े जाने की मांग उठाई थी।