जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है तबसे मीडिया जगत के लोगों का काम सराहनीय रहा है लेकिन इसके चलते कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने राजनीति पार्टियों या अन्य किसी भी तरह के संगठनों द्वारा की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंसों पर रोक लगा दी है।
उनका कहना है की प्रेस वार्ता में होने वाली भीड़ को रोकना बड़ा मुश्किल होता है और ऐसे में कोरोना वायरस के फैलाव के मामले बढ़ सकते है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए किसी भी तरह की सभा या समारोह न करें।
शहर में अवैध रूप से किसी भी तरह की भीड़ जुटने के मामले में बदनौर ने एसएसपी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।