1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर: करंट लगने से 2 की मौत, 9 घायल

बलरामपुर: करंट लगने से 2 की मौत, 9 घायल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(बलरामपुर से संवाददाता वैभव त्रिपाठी की रिपोर्ट)

बलरामपुर में स्थित दो अलग -अलग जगहों पर बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौ  लोग झुलसकर घायल हो चुके है। पहली घटना पचपेड़वा थानाक्षेत्र के भगवानपुर खादर में हुई, जब मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में टेंट लगाते समय बिजली के हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें पचपेड़वा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। तो वहीं दूसरी घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के महुआ पटखोली गांव में हुई है। जहां टिल्लू पंप में करेंट आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के छह लोग और अन्य लोग भी झुलसकर घायल हो गए, इन्हें रेहरा सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पटखोली गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एके सिंघल ने भी पचपेड़वा सीएचसी में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना।  साथ ही यह भी बताया कि घायल लोग अब खतरे के बाहर है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...