बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद अब अपने शहर आने से डरा, पढ़े पूरी खबर
प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश आने में डर लग रहा हैं।
बाहुबली के वकील ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमे की सुनवाई की मांग की है. साथ ही अपने राजनीतिक विरोधियों और पुलिस अधिकारियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज डॉ बालमुकुंद ने अर्जी पर सुनवाई की हैं। कोर्ट ने अतीक अहमद की पत्रावली साक्ष्य के लिए 4 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया।
बता दें कि स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की मांग मंजूर की है।
स्पेशल जज डॉ बाल मुकुंद ने कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। 4 नवम्बर को मामले की सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि एमपी एमएलए कोर्ट में गुजरात जेल से अतीक अहमद ने अर्जी भेजी थी। जिसमें उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की मांग की थी और गुजरात से पेशी पर आने में खुद की जान का खतरा बताया था।
अहमद ने लंबी दूरी तय कर गुजरात से प्रयागराज आने में कई बीमारियों का भी हवाला दिया है। उसने खुद को गुर्दा ,रीढ़ की हड्डी तथा मधुमेह रोग से पीड़ित बताते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी।
गौरतलब है कि अतीक से पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी ने भी यूपी आने से बचने के लिए बहानेबाजी की थी।