दक्षिण भारत के बेहतरीन निर्देशक और बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने वाले निर्देशक राजमौली को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया जा रहा है।
दरअसल हल्के लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।
राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है और ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया।
नतीजों में पता चला है कि हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारनटीन किया गया है।
आगे उन्होंने लिखा कि हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रिकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे है।