1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: 8 कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद हड़कम्प, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बहराइच: 8 कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद हड़कम्प, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहराइच: 8 कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद हड़कम्प, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

{ मनीष शर्मा की रिपोर्ट }

जनपद बहराइच में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज 22 वर्ष से 50 वर्ष के बीच बताये जा रहे हैं।

फिलहाल 6 पॉजीटिव मरीजों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है जबकि 2 अन्य में से एक को सेल्टर होम जबकि एक को होम आइसोलेट किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है जांच की लिस्ट आने के बाद भी लगातार सीएमओ सुरेश सिंह मामले को दबाने का प्रयास में लगे रहे।

कुल 121 लोगों की जांच सेम्पल लखनऊ केजीएमयू भेजा गया था जहां से फिलहाल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है बाकी अन्य की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जनपद को ग्रीन जोन साबित करने के लिए सीएमओ ने बड़ी लापरवाही बरती है एक तरफ पत्र जारी कर मीडिया को ये बताया गया कि सभी निगेटिव हैं लेकिन लखनऊ से आये जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की कलई को खोल दिया।

अब जानकारी मिलने के बाद सभी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हिस्ट्री को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है जहां तक अगर हम मरीजों की बात करें तो 6 मरीज बहराइच के ग्रामीण इलाकों के बताये जा रहे हैं।

वहीं एक मरीज जनपद कुशीनगर और एक मरीज नेपाल का होना बताया जा रहा है बहराइच में कोरोना की दस्तक के बाद अब पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...