1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: बिजली के खम्भे से दबकर स्कूली छात्रा की मौत हुई

बहराइच: बिजली के खम्भे से दबकर स्कूली छात्रा की मौत हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहराइच: बिजली के खम्भे से दबकर स्कूली छात्रा की मौत हुई

{बहराइच से मनीष जी की रिपोर्ट }

जनपद बहराइच के हुजूरपुर क्षेत्र में भयानक बारिश और तेज हवा के चलते गिरे बिजली के खम्भे के नीचे दबकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि अन्य 2 छात्र छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि हुजूरपुर इलाके के चाती गाँव के 3 भाई बहन पास के स्कूल में पढ़ने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया था ,स्कूल बंद की जानकारी मिलने के बाद तीनो भाई बहन अपने घर को वापस जा रहे थे की तभी तेज हवा के चपेट में आने से बिजली का खम्भा तीनो छात्रों पर गिर पड़ा।

खम्भे की चपेट में आने से किशोरी छात्रा मुस्कान की मौत हो गयी जबकि उसके भाई बहन गम्भीर रूप घायल हो गए, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने खंभे को हटाकर दोनों छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वही मृत छात्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने लोगों को तबाह कर रखा है, इस घटना के बाद से छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने बताया कि दो बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि किशोरी छात्रा की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...