1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: सामने आयी लापरवाही, कोरोना संक्रमित परिवार की बर्थडे पार्टी

बहराइच: सामने आयी लापरवाही, कोरोना संक्रमित परिवार की बर्थडे पार्टी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहराइच: सामने आयी लापरवाही, कोरोना संक्रमित परिवार की बर्थडे पार्टी

{ मनीष की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश सरकार की अपील के बाद भी जिस तरह लोग लॉकडाउन का माखौल उड़ाते हुए जमकर उल्लंघन कर रहे हैं वह अपने आप में सबसे बड़ा सवाल पैदा करने लगा है।

इस भयावह महामारी की असलियत जानने के बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, यही वजह है कि लॉकडाउन के 1 महीने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है बल्कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

जनपद बहराइच में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है/ प्रशासन के अधिकारी लगातार मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में लगे हुए हैं।

इसी बीच एक भयावह तस्वीर निकलकर जनपद बहराइच से सामने आई है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

बहराइच के गुलामअली पुरा इलाके से रजनी रूपानी नाम की जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उसके घर में महज 5 दिन पूर्व ही एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें तकरीबन 50 की संख्या से अधिक लोग शामिल हुए थे और खुशियां मनाते हुए एक दूसरे के साथ खाना खाए थे।

इस वीडियो को देखने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि जितने लोग भी इस पार्टी में शामिल थे वह कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं, लिहाजा सभी की बारीकी से तलाश की जा रही है।

लेकिन अब सवाल यह पैदा होता है कि इस लॉकडाउन के बीच किस की परमिशन से इतनी बड़ी पार्टी को ऑर्गेनाइज किया गया। यही नहीं पुलिस द्वारा पूछने के बावजूद मामले को छीपाने का प्रयास किया गया।

लिहाजा पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है,बताया यह भी जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव महिला भाजपा नेता के परिवार से ताल्लुक रखती है। अब ऐसे में पार्टी में आए लोगों को तलाशना प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बना हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...