{बहराइच से मनीष शर्मा की रिपोर्ट }
भारी बारिश के बीच जनपद बहराइच पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने के बाद आनंदीबेन पटेल मूक बधिर स्कूल पहुंची जहां पर दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ पल बिताने के बाद बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दीं।
वहीं राज्यपाल महोदया निरीक्षण भवन पहुचीं जहां पर महिला स्वयं समूहों से मुलाकात की, राज्यपाल ने अपने इस दौरे के दौरान जनपद में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया, राज्यपाल के दौरे के दौरान एक बात देखने को मिली कि जिन अन्नदाताओं से मिलने के लिए राज्यपाल बहराइच पहुचीं थी उन किसानों को राज्यपाल से नही मिलने दिया गया।
यही नही राज्यपाल के दौरे के दौरान जिला प्रशासन की हठधर्मिता देखने को मिली जहां पर कार्यक्रम का कवरेज करने गए पत्रकारों को निरीक्षण भवन के बाहर ही प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया और ठीकरा राजभवन के कर्मचारियों पर सौंपा गया।
आधे अधूरे कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद राज्यपाल महोदय अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ रवाना हो गयीं, राज्यपाल के इस दौरे को लेकर जहां सभी कार्यक्रमों में एक उल्लास का माहौल देखा जा रहा था वही किसी भी कार्यक्रम में राज्यपाल के न पहुंचने से सभी के चेहरे पर मायूसी देखी गई।