1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: बाघ के हमले में अधेड़ घायल, पढ़िये पूरा मामला

बहराइच: बाघ के हमले में अधेड़ घायल, पढ़िये पूरा मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहराइच: बाघ के हमले में अधेड़ घायल, पढ़िये पूरा मामला

{ बहराइच से मनीष जी की रिपोर्ट }

जनपद बहराइच के हुजूरपुर इलाके में खेत में चारा काटने गए अधेड़ व्यक्ति के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया, बाघ के हमले के बाद अधेड़ के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने शोरगुल मचा कर बाघ को भगाया।

bahraich-elderly-injured-in-tiger-attack-read-full-case
बाघ के हमलें में घायल व्यक्ति

इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया और बताया जा रहा है कि हुजूरपुर के रायगढ़ बेहड़ा निवासी हनुमान अपने खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे।

जहां पर पहले से खेत में छिपे बाघ ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गए।

bahraich-elderly-injured-in-tiger-attack-read-full-case
घायल को गंभीर चोट आयी है

हनुमान के चिल्लाने की आवाज सुनकर तमाम ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर बाघ को भगाया और आनन-फानन में हनुमान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर हनुमान की हालत नाजुक बनी हुई है और इस घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीमें मौके पर कांबिंग में जुट गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...