{ बहराइच से मनीष जी की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच के हुजूरपुर इलाके में खेत में चारा काटने गए अधेड़ व्यक्ति के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया, बाघ के हमले के बाद अधेड़ के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने शोरगुल मचा कर बाघ को भगाया।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया और बताया जा रहा है कि हुजूरपुर के रायगढ़ बेहड़ा निवासी हनुमान अपने खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे।
जहां पर पहले से खेत में छिपे बाघ ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
हनुमान के चिल्लाने की आवाज सुनकर तमाम ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर बाघ को भगाया और आनन-फानन में हनुमान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर हनुमान की हालत नाजुक बनी हुई है और इस घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीमें मौके पर कांबिंग में जुट गई हैं।