कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जनपद बहराइच के बाढ़ ग्रस्त और कटान ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया।
कटान ग्रस्त इलाके में पहुंचने के बाद अजय कुमार लल्लू ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना।
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जिस तरह से लगातार उनकी जमीनें और उनके घर नदी में समाहित हो रहे हैं ऐसे में उनका हाल लेने वाला कोई नही है।
कटान ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज मुख्यमंत्री और उनके मंत्री लगातार केवल हवाई सर्वे कर रहे हैं कोई जमीन पर उतर कर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को नहीं देख रहा है।
ऐसे में जो कटान पीड़ित हैं या बाढ़ पीड़ित हैं उनकी समस्याओं को कैसे निदान किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को चाहिए कि बाढ़ से और कटान से जो इलाके प्रभावित हैं उन इलाकों में वह खुद जाएं और वास्तविक स्थिति को देखें और इन पीड़ितों की समस्या का निदान करें।