भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसको रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगाया। इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए अब धीरे-धीरे खेल जगत के सभी खिलाड़ी मदद के लिए आगे आ रहें हैं।
बताते चले, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 694 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख रुपए की मदद की है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को सिंधु ने 5-5 लाख रुपए दिए है।
इससे पहले पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से जंग में 50 लाख रुपए की सहायता की है। सचिन ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए है। अब फैंस को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का है कि कब ये दोनों कोरोना से जंग में कब मदद का हाथ आगे बढाएंगे।