1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं: कोरोना संक्रमित से मिलकर कासगंज से लौटा परिवार क्वारंटीन

बदायूं: कोरोना संक्रमित से मिलकर कासगंज से लौटा परिवार क्वारंटीन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बदायूं: कोरोना संक्रमित से मिलकर कासगंज से लौटा परिवार क्वारंटीन

बदायूं: शहर के एक परिवार के सदस्य सोमवार रात कासगंज स्थित रिश्तेदारों से मिलकर लौटे हैं। उनमें से एक रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया है। बतादें कि, परिवार के लौटने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के छह सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन किया है।

अब सभी के सैंपल लिए जाएंगे। उन्हें हिदायत दी गई है कि वह घर से बाहर न निकलें और न किसी को घर में आने दें। इसके साथ ही मुथरिया चौराहे के नजदीक रहने वाले परिवार को भी क्वारंटीन रहने को कहा है। यह परिवार भी कुछ दिन पहले कासगंज में कोरोना संक्रमित से मिलकर लौटा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...