1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Indore News: रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में हुआ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम

Indore News: रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में हुआ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम

इंदौर के रविन्द्र नाट्यगृह में मंगलवार को भारत रत्न, बाबा साहब भीमराव डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम को संबोधित किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Indore News: रविन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में हुआ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम

इंदौर के रविन्द्र नाट्यगृह में मंगलवार को भारत रत्न, बाबा साहब भीमराव डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक समरसता, समानता और संविधान की नींव रखकर भारत को एक नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से आह्वान किया कि हमें बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर देश को और सशक्त बनाना है।

संविधान निर्माता बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और संघर्ष के दम पर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित भाव से काम करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही भारी भागीदारी

इस कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, पूर्व सांसद नारायणसिंह केसरी, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और मधु वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वसुंधरा राजे सिंधिया ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता से यह संकल्प लेने का आग्रह किया कि हम सब मिलकर सामाजिक समरसता, समानता और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाएंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल और कार्यकर्ताओं की सराहना भी की गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...