1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. KEDARNATH NEWS: बाबा केदारनाथ के कपाट 6 माह के लिए बंद

KEDARNATH NEWS: बाबा केदारनाथ के कपाट 6 माह के लिए बंद

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग के रुप में पूजे जाने वाले बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के दौरान बंद कर दिए गए है। इस दौरान बाबा की नगरी में गुंजायमान हो गई।

By: Priya Tomar 
Updated:
KEDARNATH NEWS: बाबा केदारनाथ के कपाट 6 माह के लिए बंद

KEDARNATH NEWS: विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग के रुप में पूजे जाने वाले बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के दौरान बंद कर दिए गए है। इस दौरान बाबा की नगरी में गुंजायमान हो गई। इसी बीच भक्तिमय धुनों के साथ वैदिक विधि-विधान और परंपराओं के मंत्रो साथ बाबा केदार के मंदिर के कपाट को बंद किया गया।

इस मौके पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी भी इस अवसर पर शामिल हुए वहीं लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के कपाट बंद होने के साक्षी भी बने। इसके साथ ही कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीकों से सजाया गया।

कपाट बंद होने के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

आपको बता दें कि कपाट बंद होने के साक्षी हजारों श्रद्धालु बनें। इसके साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली निकाली गई जिसे रामपुर की ओर रवाना किया गया। बाबा केदारनाथ को उनके गद्दीस्थल तक पहुंचाने के लिए हजारों श्रद्धालु बाबा की पंचमुखी डोली के साथ पैदल ही रवाना हुए। इसी बीच मौसम साफ नजर आ रहा था। ऊंची पहाड़ियों में बर्फ पड़ी होने के कारण सर्द हवाएं चल रही थी जो कि श्रद्धालुओं की उत्सुकता को ओर भी अधिक बढ़ा रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...