आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त हेडकांटेबल ने खुद के लाइसेंसी असहले से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव निवासी 66 वर्षीय शिवजोर राम पुलिस महकमे में बतौर सिपाही तैनात थे। कुछ साल पहले ही वह दीवान पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
शिवजोर ने तीन शादिया की थी। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही उन्हें छोड़कर चली गई थी।
वह अपनी तीसरी पत्नी के साथ घर पर रहते थे। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि सेवानिवृत्त हेडकांटेबल ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।