1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. आयुष्मान के इस लुक को देखकर पागल हुए फैंस, आये बदले-बदले से नज़र

आयुष्मान के इस लुक को देखकर पागल हुए फैंस, आये बदले-बदले से नज़र

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आयुष्मान के इस लुक को देखकर पागल हुए फैंस, आये बदले-बदले से नज़र

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
नई दिल्ली: साल 2020 में बॉलीवुड की हालत पस्त थी। लेकिन इस साल बॉलीवुड की गाड़ी धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ रहा है। इसी वापसी की होड़ में एकबार फिर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ वापसी कर रहे है। दरअसल आर्टिकल 15 में आयुष्मान का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा, जिसका श्रेय निर्देशक अनुभव सिन्हा को भी दिया जाता है। अब एक बार फिर आयुष्मान और अनुभव सिन्हा परदे पर साथ लौटेंगे।

आयुष्मान अपनी अगली फिल्म ‘अनेक’ के साथ अनुभव के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में अपनी झलक आयुष्मान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर की हैं, जिनमें उनका लुक काफ़ी अलग है।

आयुष्मान ने अपने ट्विटर पर अपने लुक की तस्वीरों के लिखा,”अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं। भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा निर्मित फ़िल्म अनेक में जोशुआ के किरदार में मेरा लुक हाज़िर है।”

बता दें, इस तस्वीरों में आयुष्मान अनुभव के साथ क्लैप बोर्ड लिए दिख रहे हैं। इस लुक में जहा ट्रिम्ड हेयर कट के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी और आईब्रो पर कट लगा हुआ है, ऐसा लग रहा है कि आयुष्मान एक शहरी एक्टिविस्ट हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...