पिछले करीब आठ महीने से कोरोना काल के कारण छाए एक अंधेरे को अब मिटाने का मौका मिला है। दीपो का त्योहार दिवाली आ गया है और हर कोई अपने घरों को रोशन करने में जुटा है।
मनाएं वर्चुअल दीपावली
एक दीया सियाराम के नाम
कोविड 19 के चलते इस बार घर बैठे अपने आराध्य भगवान श्रीराम के लिए दीप जलाएं
लिंक पर जाकर अपना दीप जलाएं और प्रमाण पत्र प्राप्त करेंhttps://t.co/PLdYronD87 #Deepotsav2020 #VirtualDeepotsav pic.twitter.com/03iNJyF99n
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 13, 2020
राम की नगरी अयोध्या में इस बार भी बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी, इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी। और राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
धनतेरस के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति एवं धन-धान्य की अपार अभिवृद्धि का कारक बने।
प्रेम, सद्भावना और समरसता के धन से आप सभी का हृदय सदैव पूरित रहे।
शुभ धनतेरस!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2020
आज अयोध्या में राम की पौड़ी को लाखों दीयों से जगमगाया जाएगा, लोगों के लिए वर्चुअल दीपोत्सव की भी सुविधा की गई है और इस ऐतिहासिक जश्न के साक्षी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके है।
#LIVE: प्रभु श्रीराम की अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव… #Deepotsav2020 https://t.co/sfetEmdErl
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 13, 2020
अयोध्या में दिवाली पर भव्य तैयारी की गई है। सरयू नदी तट को 5.51 लाख दीयों से सजाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं।
ॐ धन्वंतराये नमः
आरोग्य के देवता, प्रभु विष्णु के स्वरूप, आयुर्वेद के जनक, भगवान धन्वंतरि की पावन जयंती पर सम्पूर्ण देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान धन्वंतरि हम सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2020
अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ”प्रभु श्री राम एवं माता सीता की चरणरज से पावन हुई धर्मनगरी श्री अयोध्या जी की प्रांजल धरा को मेरा सादर प्रणाम। भव्य पूजन कार्यक्रम व दीपोत्सव में सहभागी बनने के परम सौभाग्य की प्राप्ति से मन आह्लादित है। जय जय श्री राम!”
प्रभु श्री राम एवं माता सीता की चरणरज से पावन हुई धर्मनगरी श्री अयोध्या जी की प्रांजल धरा को मेरा सादर प्रणाम।
भव्य पूजन कार्यक्रम व दीपोत्सव में सहभागी बनने के परम सौभाग्य की प्राप्ति से मन आह्लादित है।
जय जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2020
अयोध्या और उसके लोगों के लिए मुख्यमंत्री कुछ परियोजनाएं समर्पित कर सकते हैं उनमें आधुनिक सीवेज शोधन संयंत्र है ताकि नदी का प्रवाह एवं स्वच्छता बना रहे। इस तीर्थनगर में 3.47 करोड़ रूपये से रामलीला सेंटर, 19.02 करोड़ रूपये की लागत से भजन स्थल, 21.92 करोड़ रूपये की लागत से रानी हेओ मेमोरियल पार्क, 7.59 करोड़ रूपये की लागत से रामकथा वीथिका आदि बनेंगे।