रिपोर्ट: सत्यम दुबे
अयोध्या: कोरोना महामारी के दूसरे लहर का कहर लगातार जारी है। कोरोना से संक्रमित मरीज ऑक्सीजन और दवाईयों की कमीं से लगातार दम तोड़ रहें हैं। महामारी के दूसरे लहर ने कई हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर दिया है। वहीं दूसरी ओर यूपी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वारदात का ताजा मामला सामने आया है, राम नगरी अयोध्या से, जहां दस साल से छोटे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। अभी तक पुलिस को ये नहीं पता चल सका है कि हत्या किसने की है।
थाना इनायतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर में सम्पत्ति के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट। @adgzonelucknow #UPPolice #ayodhyapolice https://t.co/nbLr6dvYLC pic.twitter.com/0Y6qNpDQeu
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 23, 2021
आपको बता दें कि वारदात का ये मामला इनायतनगर थानाक्षेत्र के खानपुर मजरे बरिया निसारु का है। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इसमें पति-पत्नी व तीन बच्चे शामिल हैं। मृतक तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है। इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है।
कयास लगाया जा रहा है कि परिवार की हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर की गई है। हत्या के बाद से हत्यारे फरार हो गए हैं हत्यारे संख्या में कितने थे इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। वारदात की सूचना मिलते ही अयोध्या के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
थाना इनायतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर में सम्पत्ति के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @ShaileshP_IPS की बाइट। @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/aLneTYm8jd
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 23, 2021
महामारी के इस भयंकर दौर में देशभर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं। शनिवार को ही राज्य सरकार ने सूबे में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने सूचना दी है कि पहले से जारी प्रतिबंध अगले हफ्ते भी जारी रहेंगे। ये फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है।
इस दौरान पहले ही की तरह औद्योगिक गतिविधियां चालू रहेंगी। लेकिन आम लोगों के बाहर निकलने पर पहले की ही तरह पाबंदी रहेगी। इसके अलावा जरूरी सेवाओं की आवाजाही की अनुमति रहेगी जैसे वैक्सीन लगवाने जाने की। मेडिकल इमरजेंसी में हुई आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों से संबंधित आवागमन की छूट रहेगी।