1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पालघर मे साधुओ की नृशंस हत्या को लेकर अयोध्या के साधु सन्तो ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है

पालघर मे साधुओ की नृशंस हत्या को लेकर अयोध्या के साधु सन्तो ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पालघर मे साधुओ की नृशंस हत्या को लेकर अयोध्या के साधु सन्तो ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है

{ शकील की रिपोर्ट }

महाराष्ट्र के पालघर मे साधुओ की नृशंस हत्या को लेकर अयोध्या के साधु सन्तो ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

जहां एक तरफ कुछ संत इस घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो कुछ सन्तो ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर महाराष्ट्र कूच करने का एलान कर दिया है।

तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु रामानन्दाचार्य परमहंस दास ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई नही की गई तो वे अयोध्या में ही आमरण अनशन करेंगे।

बता दें कि साधुओं की हत्या का मामला सामने आने पर हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये धरना शुरू कर दिया था।

भाजपा के महामंत्री सुनील बंसल के आश्वासन के बाद राजू दास ने धरना समाप्त किया। राजू दास ने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई नही करती है तो लॉक डाउन के बाद संत समाज महाराष्ट्र के लिए कूच करेगा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...