रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है। इस पावन अवसर पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का शुभारंभ शनिवार से हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने रामलला का अभिषेक और महाआरती करते हुए भव्य आयोजन का नेतृत्व किया।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “अब हर दिन लगभग 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आते हैं।” उन्होंने इस उपलब्धि को देश की आस्था और सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक बताया।
अयोध्या का आधुनिक विकास
सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। आज अयोध्या आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। अब अयोध्या के पास अपना हवाई अड्डा है। सरयू नदी का जल अब स्वच्छ है और इसकी पवित्रता बनी हुई है। अयोध्या में बिजली की समस्या समाप्त हो गई है, और अब यह सौर ऊर्जा से संचालित होती है। अयोध्या की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण कराती हैं।
राम मंदिर आंदोलन का गौरव
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन सदियों से चल रहा था और अब यह अपने सार्थक परिणाम तक पहुंचा है। उन्होंने कहा, “हमारी तीन पीढ़ियां इस आंदोलन से जुड़ी रहीं। लाखों लोगों ने अपने त्याग और तपस्या से इस सपने को साकार किया।”
महाकुंभ और संगम का आह्वान
सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के आयोजन का उल्लेख करते हुए प्रदेशवासियों से संगम जाने और संगम में स्नान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अयोध्या जैसी ही भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
पंजाब से दौड़कर अयोध्या पहुंचे छह वर्षीय धावक मोहब्बत को सीएम योगी ने मंच पर सम्मानित किया। उन्हें स्मृति स्वरूप एक मोबाइल गिफ्ट किया गया।
सीएम का संदेश: “एकता से ही मजबूत होगा सनातन”
सीएम योगी ने जाति, भाषा और क्षेत्रीयता के आधार पर समाज में विभाजन की आलोचना की। उन्होंने कहा, “अगर हम एक रहेंगे, तो सनातन धर्म और देश दोनों मजबूत होंगे। विभाजन का खामियाजा हमारे धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा।”
राम मंदिर आंदोलन की सफलता और अयोध्या के विकास के साथ, यह कार्यक्रम देशभर के रामभक्तों के लिए गर्व का विषय बन गया है।