{औरैया से नितिन शुक्ला की रिपोर्ट}
औरैया के अजीतमल तहसील क्षेत्र के हालेपुर ग्राम का मामला सामने आया है। जहा कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के ही सदस्य को कोरोना हुआ। बताया जा रहा है 40 लोगों के सैम्पल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट आज आने से पुष्टि हुई है।
इन 40 लोगों में से 39 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई व 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने की है। जिसके बाद अब ताजा रिपोर्ट आने से जनपद में मरीजों की संख्या 13 हो गई है।