{औरैया से नीतीन शुक्ला कि रिपोर्ट}
कोरोना वायरस के चलते भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इस दौरान ठेकों से चोरी छिपे शराब की बिक्री की मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने सभी 142 दुकानों को सील करने का निर्णय लिया है।
इस दिशा में पहले दिन आबकारी टीम ने 75 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। शेष बची दुकानों को शनिवार को सील किया जाएगा।
आबकारी विभाग की ओर से जिले में देसी -विदेशी व बीयर की 142 दुकाने संचालित हैं। लॉकडाउन के चलते सभी दुकानों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है।
इसके बाद भी कुछ स्थानों पर सरकारी शराब की दुकानों से चोरी छिपे शराब बेचे जाने की शिकायतें मिलने पर आबकारी टीम ने जिले भर में संचालित सरकारी शराब व बीयर की दुकानों को सील करने के लिए गए निर्णय के तहत शुक्रवार को कवायद शुरू कर दी गई।
जिसको लेकर आबकारी निरीक्षक ने बताया कि पहले दिन लगभग 75 दुकानों को सील किया गया है। शेष दुकानों को शनिवार को सील किया जाएगा।