स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने गत चैंपियन स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर पांच साल में पहली बार एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नडाल अब शनिवार को सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव से खेलेंगे।
स्टेफानोस सिटसिपास ने पिछले साल पहली ही बार खेलते हुए खिताब जीता था लेकिन वह ग्रुप चरण में दूसरी हार के बाद बाहर हो गए। दूसरी ओर आंद्रे रूबलेव ने अमेरिकी ओपन चैम्पियन डॉमिनिक थिएम को 6-2, 7-5 से मात दी।
सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में नडाल 10 बार खेले हैं और छठी बार अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे। हालांकि अपने चमकदार करियर में वह अभी तक इस खिताब को शामिल नहीं कर पाए हैं।
डेनियल मेदवेदेव ने पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर ग्रुप चरण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।