प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के साथ तीन स्की ढलानों का तोहफा भी लाहुल घाटी को देंगे। लाहुल-स्पीति जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है।
देश के इंजीनियरों और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार रोहतांग अटल सुरंग उद्घाटन के लिए तैयार है।
इस सुरंग को बनाने का विचार करीब 160 साल पुराना है जो 2020 में मूर्त रूप लेने जा रहा है। सुरंग समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर 1,458 करोड़ रुपये की लगात से बनी दुनिया की यह सबसे लंबी सुरंग लद्दाख के हिस्से को केइ साल भर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी।
लाहुल के गोंदला में बनने वाली इन स्की ढलानों की लंबाई 7500 से 9000 मीटर तक है। इन ढलानों तक पहुंचने के लिए तीन स्की लिफ्ट लगाई जाएंगी जो एक घंटे में 180 लोगों को ऊपर तक पहुंचा सकती हैं।
इसके लिए यहां पावर स्टेशन भी बनेगा। खान पान के लिए 100 लोगों की क्षमता वाले रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जाएगा ।
यह प्रोजेक्ट साढ़े 18 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा।इस प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी देंगे।