मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच एक दूसरे पर शब्दों के वार जारी है। वहीं उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद पार्टियों के आंतरिक कलह भी उजागर हो रहे हैं। एक -दूसरे पर बयान बाजी चल रही हैं इसी बिच बीजेपी लगातार कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साध रही है।
राजगढ़ की एक मस्जिद में पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के दुआ पढ़ने को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि पानी पी पी कर सनातन धर्म को कोसने वाले दिग्विजय सिंह कहीं भी दुआ पड़े लेकिन इतना स्पष्ट कर दें कि यह उनकी तुष्टिकरण की नीति है या उनकी आस्था ही इस्लाम में है ।
वही आशीष अग्रवाल का कहना है कि कमलनाथ लोकतंत्र को लोकतंत्र से खरीदने का जो प्रयास कर रहे हैं वह गलत है क्योंकि छिंदवाड़ा की जनता अब नाथ के परिवारवाद से मुक्ति पाने का मन बना चुकी है ।
हाल ही में नोटों के साथ पकड़े गए कमलनाथ समर्थक हूं के संबंध में बोलते हुए आशीष अग्रवाल ने कहा कि सब कुछ साफ है और यदि कमलनाथ और कांग्रेस से सहमत नहीं है तो न्यायालय जाए और अपनी बात रखें ।
आपको बता दे कि गुरुवार को वाहनों की जांच के दौरान, पुलिस ने एक वाहन से 4 लाख रुपये से अधिक बरामद किए। इसमें स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश शाह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा कर रहे थे।