बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके ऑस्ट्रेलियाई दोस्त पॉल बार्टेल को गिरफ्तार कर लिया है।
बार्टेल के तथाकथित ड्रग पेडलर अगिसियालोस डेमेट्रिएडिस के साथ संपर्क में रहने की बात कही जा रही है। ड्रग बता दें कि पेडलर अगिसियालोस डेमेट्रिएडिस को एनसीबी ने 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। अगिसियालोस अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिएडिस के भाई हैं।
बार्टेल बांद्रा में रहते हैं और पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं। गुरुवार को एनसीबी ने बार्टेल से पूछताछ की थी। उन्हें शुक्रवार को उसी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सुशांत मामले में पिछले तीन महीने से हो रही एनसीबी की जांच में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कम से कम 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।