1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अगले महीने हो सकते हैं Apple मैकबुक प्रो और एयरपॉड्स लॉन्च

अगले महीने हो सकते हैं Apple मैकबुक प्रो और एयरपॉड्स लॉन्च

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगले महीने हो सकते हैं Apple मैकबुक प्रो और एयरपॉड्स लॉन्च

हाल ही में एपल ने आईफोन एसई 2 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी अगले महीने मैकबुक प्रो और नए एयरपॉड्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी मश्हूर टिप्सटर जोस प्रोसर के ट्विटर अकाउंट से मिली है। प्रोसर के मुताबिक, एपल नई तकनीक वाले एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो लैपटॉप को अगले महीने बाजार में पेश करेगी । हालांकि, कंपनी ने अब तक इन दोनों डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी साझा नहीं की है। 

बात अगर एपल एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो की संभावित कीमत की करे तो मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक, कंपनी एपल एयरपॉड्स और मैकबुक प्रो लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी है। हालांकि, दोनों डिवाइस की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी। 

लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को अगामी एयरपॉड्स में ए2 चिप और सिरी का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इन एयरपॉड्स में न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दे सकती है। लेकिन अब तक अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली हैं। वहीं, दूसरी तरफ मैकबुक प्रो की बात करें तो इसमें 16 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर और रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...