1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की ग्लैमरस आउटफिट्स में आए नजर, देखें फोटो

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की ग्लैमरस आउटफिट्स में आए नजर, देखें फोटो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की ग्लैमरस आउटफिट्स में आए नजर, देखें फोटो

भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. दोनों की फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

हाल ही में दोनों दूल्हा-दुल्हन के अवतार में नजर आए थे, जिसके बाद दोनों को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगने लगी थीं।

https://www.instagram.com/p/CGSJFZlhwhM/

अब फिर से अनूप जलोटा और जसलीन मथारू नए अंदाज में नजर आए हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें अनूप जलोटा, बप्पी लहरी और हनी सिंह को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CEPCk2jhkF5/

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तस्वीरों को शेयर किया है। फोटो में दोनों ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, अपनी फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है की शूटिंग खत्म करने के बाद साथ में पोज दे रहे हैं। अनूप जलोटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया है। पहली फोटो में वह जसलीन मथारू के साथ नजर आ रहे हैं।

वहीं, दूसरी तस्वीर में एक चैयर में बैठे नजर आ रहे हैं, जो बैक डांसर्स से घिरे हैं. फैन्स इस फोटो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। बता दें कि जसलीन मथारू ने 11 साल की उम्र में शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू किया था और 16 साल की उम्र में उन्होंने इंटर कॉलेज गायन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला गायक का खिताब जीता।

बता दें कि जसलीन मथारू उस समय एकदम सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 में जोड़ी बनाकर आई थीं। दोनों की दोस्ती को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे थे. लेकिन घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कहा था कि वे सिर्फ शो के लिए जोड़ी बनकर आए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...