1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एंटीबाॅडी टेस्ट किट्स चीन को वापस भेजी जाएगी-स्वास्थ्य मंत्री

एंटीबाॅडी टेस्ट किट्स चीन को वापस भेजी जाएगी-स्वास्थ्य मंत्री

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एंटीबाॅडी टेस्ट किट्स चीन को वापस भेजी जाएगी-स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस प्रबंधन को लेकर उठाए कदमों पर चर्चा की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दोषपूर्ण परीक्षण किट को लौटा दिया जाएगा। बेशक उन्हें किसी भी देश से क्यों न खरीदा गया हो, हमने अभी तक एक भी रूपये का भुगतान नहीं किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में जिन चीनी कंपनियों की जांच किट पर सवाल उठे है, उन परीक्षण किट पर यूरोप के देशों ने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। सही परिणाम नहीं मिलने पर यूरोपीय देशों ने 20 लाख किट चीन को वापस भेज दी थी। उसके बाद चीन ने करोड़ों की यही किट भारत को भेज दी।

राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी हम आपकी मदद के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज देंगे। वे आपका हाथ थामने और सहयोग करने के लिए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...