टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक 2020 साल बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। एक और कोरोना वायरस के चलते काम नहीं हो रहा है वहीं एक के बाद एक लोग इस दुनिया को छोड़कर जा रहे है।
अब खबर सामने आयी है कि टीवी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे अब हमारे बीच नहीं रहीं। दिव्या चौकसे काफी लम्बे समय से कैंसर से जूझ रही थी।
दिव्या की कजिन सौम्या वर्मा और कुंडली भाग्य एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इस दिल तोड़ देने वाली खबर की पुष्टि की है।
दिव्या की कजिन सौम्या ने फेसबुक पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट किया है। सौम्या वर्मा ने इस पोस्ट में लिखा है कि उनकी बहन छोड़ी सी उम्र में ही सभी को अलविदा कहकर दुनिया से दूर चली गई।
बता दे कि दिव्या ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होने कई सारी फिल्मो मे काम किया और सीरियल्स मे भी काम किया था।