टीवी का चर्चित चेहरा अंकिता लोखंडे आजकल वह ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग कई फोटोज और वीडियोज फैन्स संग शेयर कर रही हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने विक्की संग खुद का डांस वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हुए हैं और सॉन्ग ‘तेरी मेरी’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों के इस धमाकेदार डांस की सराहना फैन्स कर रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लिखती हैं, “विक्की और अंकी, डांस करते हुए वह भी नाइट ड्रेस में।” अंकिता के इस वीडियो पर फैन्स एक के बाद एक कॉमेंट कर रहे हैं। कोई उनके मूव्ज को ‘किलर’ बता रहा है तो कोई कह रहा है कि सोशल मीडिया पर यह सबसे बेस्ट चीज है, जिसे वह देख पा रहे हैं।
बता दें कि अंकिता लोखंडे के इस वीडियो पर एक ही घंटे में 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इससे पहले अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह दोनों अबीर और अबीरा को खीर खिलाते नजर आ रहे थे।
अंकिता ने फैन्स को बताया था कि वह विक्की के घर बच्चों के अन्नप्राशन के लिए पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैड और गोल्डन सूट पहना था।