बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे. उन्होंने राज कुमार, रेखा अभिनीत ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.
अनिल के भाई प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें दो जून से बुखार था. उनकी हालत अगले दिन बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
राजीव ने दावा किया, “उन्हें बड़े अस्पतालों लीलावती और हिन्दूजा ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया.” राजीव ने बताया, “फिर उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया. उन्हें कोविड-19 था. बृहस्पतिवार शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनकी शाम करीब सात बजे मृत्यु हो गई.”
अनिल का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशीवारा शवदाहगृह में किया गया. वहां परिवार के सिर्फ चार लोग मौजूद थे