एबीपी न्यूज़ की एंकर और जानी मानी पत्रकार रुबिका ने नॉएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने में उन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिन्होंने उनके वीडियो को गलत तरिके से प्रस्तुत किया वही जान से मारने की धमकी भी दी है।
दरअसल उन्होंने 2018 में दिवाली के मौके पर अपना एक विडियो ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था जिसमें वो हैप्पी दिवाली गाती हुई नज़र आ रही है।
लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने इस विडियो में शामिल असली गाने की जगह आपत्तिजनक गाना लगा दिया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जब एंकर ने आपत्तिजनक विडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट करके ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, तो कुछ आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने अश्लील हरकत, मानहानि सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।