1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप

अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप

किरणदीप NRI है। उस पर भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप लगे हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप

अमृतसरः भगोड़ा वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल की पत्नी किरणदीप गुरुवार को लंदन भागने की फिराक में थी। लेकिन अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। गौरतलब है कि उनका पति अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उस पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। किरणदीप NRI है। उस पर भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप लगे हैं। किरणदीप ने इन आरोपों को नकार दिया है। भारत आने के सवाल पर उन्होंने कहा था- मैं भारत में कानूनी तौर पर रह रही हूं। मैं यहां 180 दिन रह सकती हूं। अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से चुपचाप शादी की थी। किरणदीप कौर ब्रिटेन की सिटिजन है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की है। कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था।


अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा था- अमृतपाल सिर्फ धर्मप्रचार कर हैं। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर है। अमृतपाल ने हमेशा युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है। अमृतपाल को पंजाब पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी है। पुलिस उसे 18 मार्च को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन वह जालंधर के शाहकोट से भाग निकला। उसके बाद करीब एक महीना बीत चुका है लेकिन अमृतपाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताते हुए नेशनल सुरक्षा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...