बॉलीवुड में 2020 उथल-पुथल भरा जरूर रहा है लेकिन जाते-जाते यह साल कुछ सेलेब्स की झोली खुशियों से भी भरने वाला है।
जी हां, बॉलीवुड के कई सेलेब्स जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो इस साल प्रेग्नेंट हुई हैं और आने वाले दिनों में उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो हाल ही में मां बन चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/CGgv-cBDg5K/
वही, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह नौ महीने प्रेग्नेंट हैं, जिसकी जानकारी अमृता ने पोस्ट शेयर कर फैन्स को दी है।
साथ ही बताया है कि उनके घर इस महीने या अगले महीने नन्हा मेहमान आने वाला है। अमृता राव ने पति आरजे अनमोल संग इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
अमृता राव फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, “आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है। सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं। फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं।
https://www.instagram.com/p/CAzgRlsjZGk/
दोस्तों का शुक्रिया करती हूं। माफी चाहती हूं कि इतने लंबे समय से मैंने इसे अपनी बेली में टक किया हुआ था, लेकिन यह सच है बेबी जल्दी आने वाला है। मेरे और अनमोल के परिवार के लिए यह काफी एक्साइटिंग जर्नी है। यूनिवर्स का शुक्रिया, आप सभी का धन्यवाद। हमें इसी तरह अपनी दुआएं देते रहें।”
बता दें कि अमृता राव को हाल ही में पति अनमोल संग खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान अमृता की एक फोटो भी सामने आई थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। इसके बाद अमृता की प्रेग्नेंसी कन्फर्म हुई थी।