अमिताभ अपने बेटे, बहू और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में है। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमिताभ अस्पताल से भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भावनाओं को साझा करते रहते है।
पुरे देश में उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की जा रही है। दुआएं मांगी जा रही है। ऐसे में लोगों के प्यार ने अमिताभ बच्चन को भावुक कर दिया है। अब अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया से एक भावुक पोस्ट साझा की है।
अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है और लिखा, मेरी मदद करो भगवान। ये जलसा के फाटक आज सील हैं। सुनसान हैं लेकिन उम्मीद पे दुनिया कायम है। ईश्वर की इच्छा है कि वे फिर से प्रेम से भर जाएं।
बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।