नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने दिल की बात के साथ कुछ लाइन लिखकर शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। 2 फरवरी को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, उन्होंने हिंदी में लिखा, “झूठे इन्सान कि ऊंची आवाज सच्चे इन्सान को खामोश करा देती है, लेकिन सच्चे इन्सान की खामोशी झूठे इन्सान की बुनियाद हिला देती है। ”
T 3802 –
"झूठे इन्सान कि ऊंची आवाज सच्चे इन्सान को खामोश करा देती है……….
लेकिन सच्चे इन्सान की खामोशी झूठे इन्सान की बुनियाद हिला देती है। "
~ Ef SP— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2021
वही अमिताभ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर कदम रखा। उन्होंने वीडियो में कहा, “सभी को नमस्कार, बस मैं आपको अपने नए फेंन से परिचित कराना चाहता था …”
View this post on Instagram
उन्होंने अपने कान के पीछे मास्क लगाया, और कहा, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं” और हिंदी में संदेश दोहराया। उसने हाथ जोड़कर और दिल खोलकर हंसते हुए वीडियो को समाप्त किया।
View this post on Instagram
आपको बता दे की, अब अमिताभ बच्चन एक टॉय स्कूटर पर बैठे नजर आ रहा है बिग में कानो में ईरफ़ोन लगाए हुए है और रेड कलर की टॉय बाइक पर बैठ कर चल रहा है। आराम से म्यूजिक सून रहे है। आपको बता दे की, ये तस्वीर कुछ देर में वायरल हो गई है। फैंस उनके इस अंदाज को खुब पंसद कर रहे है। आप देख सकते है इस टॉय बाइक के आगे एक बास्केट लगा है जोकि इस टॉय बाइक को चार-चांद लगा रहा है।