1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रेखा नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अमिताभ बच्चन, भरी पार्टी में जबरन पकड़ कर ले ली लंबी KISS

रेखा नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अमिताभ बच्चन, भरी पार्टी में जबरन पकड़ कर ले ली लंबी KISS

By: Amit ranjan 
Updated:
रेखा नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अमिताभ बच्चन, भरी पार्टी में जबरन पकड़ कर ले ली लंबी KISS

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई-दिल्ली:  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी तो किसी से छिपायी नहीं छिपी है। लेकिन क्या आप जानते है कि अमिताभ बच्चन की दिल्लगी सिर्फ रेखा से ही नहीं बल्कि बिग बी एक दौर में अमृता सिंह के दिवानें भी रहे है। हालांकि अमृता सिंह की ओर से बिग बी के लिए कोई फिलींग नहीं थी। लेकिन कहते है कि सदी के महानायक ने कई बार अमृता सिंह के करीब आने की कोशिश की थी।

लेकिन अमृता बार-बार अमिताभ को अनदेखा कर देती थी। और अमिताभ बच्चन इससे खफा हो जाते थे। एक दिन एक पार्टी में अमिताभ बच्चन को अपनी खुंनस निकालने का मौका मिल ही गया। मौका था एक पार्टी का, जहां कई बड़े कलाकार आये थे। और अमृता सिंह भी वहां मौजूद थी। और पार्टी मुंबई के पियानो बार में चल रही थी। जहां अमिताभ बच्चन ने अंता सिंह के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे वहां मौजूद सभी गेस्ट हैरान हो गये थे।

दरअसल, ये पार्टी जब खत्म होने वाली थी तभी अमिताभ बच्चन अपने दोस्त डैनी के साथ वहां पहुंचे, अमृता पार्टी से निकल ही रही थी कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और डैनी को पार्टी मे आते देखा और वो उन दोनों के साथ फिरसे पार्टी में चली गयी।अमिताभ ने अमृता से थोड़ा और रुकने के लिए कहा और अमृता मान भी गयी।

पार्टी अपने शबाब पर पहुंच चुकी थी और सभी पार्टी इंजॉय कर रहे थे तभी डैनी ने अमृता को डांस करने के लिए बुलाया। अमृता डैनी के साथ डांस करने लगी और दोनों करीब आते गये। दूर खड़े अमिताभ बच्चन से उन दोनों की नजदिकियां देखी नहीं गयी तभी बिग बी अमृता के पास गये और जबरदस्ती अमृता को अपनी ओर खींचा और सरेआम एक्ट्रेस को किस करदी।

अमिताभ बच्चन कई मिनटों तक अमृता सिंह को अपनी बांहो में जकड़े रहे। बिग बी के इस रुप से सभी हैरान थे। अमृता ने कैसे भी कर के खुद को अमिताभ की बांहो से छुड़ाया और रेस्ट रुम की तरफ भाग गयी। कहते है कि अमिताभ बच्चन भी उनके पीछे गये और बाद में अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी।

वैसे बिग बी के बारे में ये सुनकर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पर इंडस्ट्री में पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे की लाइफ में बहुत बड़ा फर्क होता है जिसपर कभी-कभी यकीन कर पाना तो काफी मुश्किल हो जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...