कोरोना वायरस को मात देने के बाद अमिताभ बच्चन ने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने शूटिंग के सेट से एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में दिखाई दे रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- ‘काम पर वापसी, नीलू पीपीई के समंदर KBC 12 शुरू….2000 में शुरू आज 2020…20 साल का सफर…शानदार…जिंदगी का लंबा सफर!’
लॉकडाउन के दौरान जब फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग पर ताला लग गया था। तब से सभी सेलेब्स घर से शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ ने भी केबीसी 12 के लिए घर से शूटिंग की थी। शो की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। उस ही दौरान अमिताभ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, शो पर ब्रेक लग गया।