कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद अमीर अल थानी को भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मिलवाया गया।
अपने भारत दौरे के दूसरे दिन, अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग और सामरिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, अमीर अल थानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में एक औपचारिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा।
#WATCH | Delhi: Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, Amir of the State of Qatar, arrives at the Rashtrapati Bhavan
PM Narendra Modi and President Droupadi Murmu are also present.
(Source: DD) pic.twitter.com/oYa6KRwnqi
— ANI (@ANI) February 18, 2025
अमीर अल थानी 17 फरवरी की रात भारत पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद उनका स्वागत किया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। कतर के अमीर की यह यात्रा दोनों देशों के मजबूत होते संबंधों का प्रतीक मानी जा रही है।
#WATCH | Delhi: Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, Amir of the State of Qatar and President Droupadi Murmu introduce each other to their respective country's ministers and delegation at the Rashtrapati Bhavan, in Delhi.
(Video: DD News) pic.twitter.com/2wfTmAb42r
— ANI (@ANI) February 18, 2025
भारत-कतर के बीच आर्थिक साझेदारी मजबूत
भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार को और गति देने के लिए सोमवार को दो महत्वपूर्ण समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी उपस्थित रहे। ये समझौते व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।
कतर में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है और वे कतर के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मार्च 2015 में अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी ने भारत का दौरा किया था। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कतर की यात्रा कर कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत किया था।
कतर के अमीर की इस यात्रा से भारत-कतर के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।