रिपोर्ट – माया सिंह
मध्य प्रदेश : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है । हालात ऐसी हो गयी है कि अस्पतालों में बेड औऱ ऑक्सीजन की कमी है । इतना ही नहीं मरीजों को एडमिट कराने के लिये एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है ।
इस महामारी के दौर में धार के युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस समस्या का हल देशी जुगाड़ से निकाल लिया है ।
अजीज खान का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों से यह जानकर बहुत बुरा लगा कि एंबुलेंस की कमी के वजह से लोग सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं और दम तोड़ दे रहे हैं ।
इसके बाद उन्होने देशी जुगाड़ से सस्ती एंबुलेंस बना दी । जिसे आप बाइक से जोड़ने के बाद आराम से मरीजों को अस्पताल ले जा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि यह काफी सस्ती एंबुलेंस है , इसे बनाने में महज 20 से 25 हजार रूपये का खर्च आया है ।
इस एंबुलेंस की खासीयत बताते हुये कहा कि जुगाड़ से उसमें अस्पताल वाला एक पलंग भी फीट किया गया है ताकि मरीजों को ले जाने में आसानी हो । इतना ही नहीं उसके अंदर एक ऑक्सीजन सीलेंडर भी फीट है। इसके अलावा इसमें जरूरी दवाइयां भी रखी जा सकती है।