1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Aligarh News: खैर उपचुनाव में गरमाया सियासी माहौल, 13-17 नवंबर तक CM योगी, अखिलेश, जयंत और ब्रजेश पाठक करेंगे जनसभाएं

Aligarh News: खैर उपचुनाव में गरमाया सियासी माहौल, 13-17 नवंबर तक CM योगी, अखिलेश, जयंत और ब्रजेश पाठक करेंगे जनसभाएं

अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बड़े नेताओं की रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। 13 से 17 नवंबर तक विभिन्न दलों के दिग्गज नेता खैर में जनसभाएं करेंगे, जिससे सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है।

By: Rekha 
Updated:
Aligarh News: खैर उपचुनाव में गरमाया सियासी माहौल, 13-17 नवंबर तक CM योगी, अखिलेश, जयंत और ब्रजेश पाठक करेंगे जनसभाएं

अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बड़े नेताओं की रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। 13 से 17 नवंबर तक विभिन्न दलों के दिग्गज नेता खैर में जनसभाएं करेंगे, जिससे सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है।

खैर में 13 से 17 नवंबर तक प्रमुख नेताओं का कार्यक्रम

ब्रजेश पाठक (13 नवंबर): उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 13 नवंबर को सुबह 11 बजे बाईसी के जरारा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा करेंगे। सभा में लगभग 5,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

अखिलेश यादव (15 नवंबर): समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे अलीगढ़-पलवल मार्ग पर हजियापुर डेयरी के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने जानकारी दी कि सपा के कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।

योगी आदित्यनाथ (16 नवंबर): उत्तर प्रदेश के 16 नवंबर को जट्टारी क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि सभा का स्थान और समय जल्द निर्धारित किया जाएगा। इस सभा में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों के आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जयंत चौधरी (17 नवंबर): राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी 17 नवंबर को गौमत चौराहा स्थित गेस्ट हाउस में सभा करेंगे। रालोद के जिलाध्यक्ष हमवीर सिंह ने बताया कि जयंत चौधरी इस मौके पर किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।

खैर उपचुनाव में बढ़ती सियासी हलचल

इन जनसभाओं के साथ खैर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रमुख नेताओं की मौजूदगी ने जनता के बीच चुनावी चर्चाओं को और बढ़ावा दिया है। सभी दलों के नेता अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं, जिससे खैर में उपचुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...