1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. अली खान बने आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी, पढ़े

अली खान बने आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अली खान बने आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी, पढ़े

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अमेरिका के 29 साल के तेज गेंदबाज अली खान को चोटिल तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

खान चोटिल हैरी गर्नी की जगह लेंगे जो कंधे की चोट के चलते आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर ना होकर दुबई में हो रहा है।

2018 में अली खान ने  ग्लोबल टी-20 कनाडा के दौरान शोहरत हासिल की, जहां उन्होंने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का ध्यान खींचा।

उन्हें ड्वेन ब्रावो सीपीएल में लेकर आए. उस साल खान ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खान ने 12 मैचों से 16 विकेट लिए थे। शीर्ष विकेट चटकाने वालों में दूसरे नंबर पर रहे।

खान ने अब तक 36 टी-20 मैचों में 38 विकेट चटकाया है। 140 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले खान डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...