लोकसभा चुनाव के पहले चरण पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे. इसे लेकर चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने कहा कि मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा. इस चुनाव में पहली बार हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होगी.
हेलीकॉप्टर बालाघाट और एयर एंबुलेंस जबलपुर से उपलब्ध होगी. पहले चरण का मतदान 29 संसदीय क्षेत्रों में होगा. इस मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. सबसे ज्यादा नामांकन जबलपुर में भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. जबकि, नक्सली इलाकों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.
पहले चरण की वोटिंग के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ 18 सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 1 लाख 42 हजार 10 दिव्यांग मतदाता हैं. 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 344244 है. सर्विस वोटर 10 हजार 522 हैं.
राजन ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है. 5466 बुजुर्ग मतदाताओं और 2881 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है.
उन्होंने बताया कि आचार संहिता के बाद लगातार करवाई भी गई है. पहले चरण के चुनाव तक 120 करोड़ रुपये का कैश ओर सामान जप्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान 18 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. 30 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. 20.86 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पहले चरण के मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 50 कंपनियों के लगभग 8 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
लोकसभा सीट में मतदान के लिए कुल 2321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बालाघाट में 1675 और सिवनी में 646 सहित संसदीय क्षेत्रों में 2321 मतदान केंद्र हैं. वहीं, 319 सवेंदनशील और 58 अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. गौरतलब है कि जिले 74 प्रतिशत नक्सल प्रभावित सहित अन्य मतदान केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी.