{ आगरा से शिव कुमार की रिपोर्ट }
आगरा में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कल गुरूवार को 5 नए रोगी और मिले और इस प्रकार अब जनपद में रोगियों की संख्या 172 हो गयी है।
डीएम पीएन सिंह ने पांच नई रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, इनमें से एक पारस अस्पताल के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है यानी की पारस अस्पताल अभी भी अधिकारियो के लिए सिर दर्द बना हुआ है।
आपको बता दे, कल 200 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। इनमें संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग ज्यादा हैं।
ज्ञात हो, बुधवार को 19 मरीज मिले थे वही कुल संख्या 167 में से पारस हॉस्पिटल से जुड़े 24, फतेहपुर सीकरी के 23, और जमातियों की संख्या 76 से अधिक थी।
इस हिसाब से देखा जाए तो 15 दिनों में 155 नए मरीज मिले है। लगभग 10 से 12 मरीज लोग मिल रहे है और ये आकंड़े चिंताजनक है।