{ आगरा से शिव कुमार की रिपोर्ट }
कोरोना से जंग में सांसद के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने भी एक अच्छी पहल की है और उन्होनें विदेशों की तर्ज पर आगरा में भी सेनेटाइज केबिन बनवाये है।
आपको बता दे, आगरा में दस अलग अलग स्थानों पर सेनेटाइज केबिन लगाये जा रहे है और एसएसपी बबलू कुमार ने आज थाना हरीपर्वत पर पहला केबिन लगवाया है।
इसके अलावा पुलिस लाइन और जिला अस्पताल पर भी केबिन लगे है और एसएसपी ने खुद सेनेटाइज होकर इसकी शुरुआत की है।
आपको बता दे की प्रदेश के कुल 450 मरीजों में से 90 से अधिक मरीज सिर्फ आगरा जनपद में है और यह प्रदेश में सबसे अधिक है।