{ आगरा से शिव की रिपोर्ट }
आगरा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह आगरा में 28 कोरोना संक्रमित और बढ़ गए। अब आगरा में कुल 295 संक्रमित हो गए हैं।
आपको बात दे, अब तक 26 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है। कल आगरा में लगातार 19 वें दिन 12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे और जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 267 पर पहुंच गया था।
सबसे ज्यादा 93 जमाती की संख्या, 400 से ज्यादा कोरंटीन, दूसरे स्थान पर 80 पर पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या, तीसरे स्थान पर फतेहपुरसीकरी युवक से संक्रमित की संख्या 24,चौथे स्थान पर स्वास्थ विभाग से जुड़े हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 26 .
आगरा में सब्जी विक्रेता और मेडिकल कर्मी के बाद एक चोर ने उड़ाई प्राशासन की नींद, तीनों मामलों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हुआ तेज।