1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले,अब आकंड़ा हुआ 50 के पार

आगरा: 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले,अब आकंड़ा हुआ 50 के पार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:

{ आगरा से शिवम की रिपोर्ट }

आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है, आज दो और कोरोना पीड़ित लोगों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 50 हो गयी है। दरअसल ये दोनों लोग संक्रमित चिकित्सक पिता-पुत्र के संपर्क में आए थे।

आपको बता दे, शहर के एक अस्पताल संचालक चिकित्सक पिता-पुत्र में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उनके सम्पर्क में आये सभी 139 लोगों के सैंपल भेजे गए थे।

चिकित्सक पिता-पुत्र को भी अगर शामिल कर लिए जाए तो ये आकंड़े 52 हो जाते है लेकिन गौर करने वाली बात यह है, इनमें 31 संक्रमित जमाती हैं, जो दिल्ली से लौटे हैं वहीं आगरा के आठ लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

आपको बताते चले, जमातियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है, आशंका है कि जमातियों ने 500 से अधिक लोगों से संपर्क किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...