ताज नगरी आगरा के सैया थाने के ग्राम तेजा में विगत 11मई को एक 12 वर्ष की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी।
जिसका खुलासा आज सैया थाने की टीम द्वारा किया गया,आपको बता दें की थाना सैया के गांव तेजा की एक 12 वर्षीय नाबालिक बालिका सुबह जब शौच के लिए गई तो उसको झाड़ियों से खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आप को बताते चलें कि सलमान और सोनू मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला है लेकिन यह गांव के ही शेर सिंह के पास अपने पैसे के कुछ लेनदेन के मामले में आया था और वह फिलहाल गांव में ही रहने लग गया था
सलमान उर्फ सोनू की नजर इस 12 वर्षीय बालिका पर टिकी हुई थी जिसके उपरांत मौका देख कर इसने 11 मई की सुबह घटना को अंजाम दिया।
एसपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है के सलमान और सोनू तेजा गांव के ही शेर सिंह के बिजनेस के सिलसिले में संपर्क में आया था।
शेर सिंह की सलमान से मुलाकात रायबरेली में सीवर के कार्य को लेकर हुई थी। आज थाना सैया की टीम द्वारा हत्यारोपी सलमान को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट 302 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।